Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तराखंड31.50 करोड़ लागत से उत्तराखंड ई विधानसभा सभा का कायाकल्प

31.50 करोड़ लागत से उत्तराखंड ई विधानसभा सभा का कायाकल्प

देहरादून (हि. डिस्कवर)

देश की 10वीँ विधानसभाओं में उत्तराखंड विधान सभा भी ई विधानसभा के रूप में आने वाले समय में दिखने को सुसज्ज हो रही है। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज विधान सभा के द्वितीय तल पर अवस्थित अपने कार्यालय का जीर्णोद्धार के पश्चात पुन : लगभग डेढ़ दो माह बाद अपने विधानसभा कार्यालय में प्रवेश किया है।

इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि e nova प्रोजेक्ट के अधीन उन्होंने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय से लगभग 12.30 करोड़ व बाकी उत्तराखण्ड सरकार के माध्यम से कुल लागत लगभग 31.50 करोड़ में विधान सभा भवन का जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ करवाया है जिसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य सम्पूर्ण हो चुका है।

विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि उत्तराखंड विधान सभा अब कुछ काल के पश्चात पेपरलेस ई विधान सभा के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विगत बर्ष 2023 के सितंबर अक्टूबर माह से उत्तराखंड ई विधान सभा को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय से पत्राचार चल रहा था। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब विधान सभा सत्र सभागार के जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में है, जिसके पूरा होने के पश्चात वह नये रूप में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि यह लागत उत्तराखंड की राजधानी स्थित व भराड़ीसैण स्थित विधान सभा का स्वरुप अब ई विधान सभा के रूप में हमारे सामने होगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES