देहरादून 13 अगस्त 2020 (हि. डिस्कवर।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार राज्य के लगभग 08 जिलों में अगले 72 घंटे के लिए हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान भारी बारिश व प्रदेश के कई स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।
उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र ने राज्य के आठ जिलों के कुछ इलाकों में 13 अगस्त से लगभग 15 अगस्त तक भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। इन हाई अलर्ट वाले जिलों में प्रदेश की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर शामिल हैं। केंद्र के संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी की ओर से जारी हाई अलर्ट में कहा गया है कि इन जिलों के कई क्षेत्रों में अगले 72 घंटे तीव्र दौर के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार भी राज्य में अभी मानसूनी बारिश का यह खतरनाक दौर जारी रहेगा।