Saturday, December 14, 2024
HomeUncategorizedकोझिकोड में नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से रेप, आरोपी की तलाश...

कोझिकोड में नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से रेप, आरोपी की तलाश जारी

केरल। कोझिकोड जिले में कॉलेज की एक छात्रा को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर उससे बलात्कार करने और फिर उसे एक पहाड़ी दर्रे में छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 मई को राज्य के उत्तरी जिले के थामरस्सेरी में हुई थी और इस मामले के एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. उसने बताया कि पीडि़ता का बयान दर्ज करने के बाद विस्तृत जांच शुरू की गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि वह यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में और भी लोग शामिल हैं या नहीं. उसने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर उससे बलात्कार किया गया और फिर उसे थामरस्सेरी चुरम (पर्वतीय दर्रा) में छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि महिला थामरस्सेरी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत अपने कॉलेज के पास ‘पेइंग गेस्ट’ के रूप में रहती है. वह 30 मई को अपने घर के लिए निकली थी. उसने बताया कि जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी रहने के बीच महिला ने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया, जिसके बाद उसे बचाया गया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES