Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तराखंडराज्य सभा सांसद बंसल ने केरल के राज्यपाल से की भेंट।

राज्य सभा सांसद बंसल ने केरल के राज्यपाल से की भेंट।

 देहरादून 21 फरवरी 2021 (हि. डिस्कवर)।

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद नरेश बसंल द्वारा पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया गया।


उत्तराखण्ड भ्रमण पर आये केरल के राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि से उन्हें विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि यहां की मातृ शक्ति मेहनतकश है, उनके उत्थान और कल्याण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की  राज्यपाल महोदय द्वारा सराहना की गई।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा  राज्यपाल महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि केरल के महामहिम राज्यपाल का सानिध्य हम सबको मिला है।

इस अवसर पर राज्यपाल महोदय से पीआरएसआई के अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष  अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती, सुरेश चन्द्र भट्ट और वैभव गोयल द्वारा भेंट कर नई शिक्षा नीति पर प्रकाशित पुस्तक की प्रति भेंट की। राज्यपाल द्वारा पीआरएसआई के प्रयासों की सराहना की गई।

इस अवसर पर टिहरी सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह, विधायक हरबंश कपूर, गणेश जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काउ, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, प्रदेश प्रवक्ता एवं दायित्वधारी विश्वास डाबर, भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम भट्ट, क्षेत्र कार्यवाहक राष्टीय स्वयं सेवक संघ शशिकांत दीक्षित, विनय गोयल, भाजपा युवा मोर्चा सहसंयोजक सिद्धार्थ बंसल, सुरेन्द्र मित्तल, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES