Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडआफत बनकर बरस रही बारिश, सड़कों पर जगह- जगह भरा पानी, उफान...

आफत बनकर बरस रही बारिश, सड़कों पर जगह- जगह भरा पानी, उफान पर पहुंचे नदी- नाले

ऋषिकेश। ऋषिकेश में शनिवार को मूसलाधार बारिश से फिर लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ीं। शहर की सड़कों पर जलभराव से आवाजाही में परेशानी हुई। बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ा रहा। शनिवार को गंगा चेतावनी निशान को छूकर बही। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की आशंका से लोग सहमे नजर आए। लगातार हो रही बारिश से बाजार पर भी असर पड़ रहा है। लोग घर से निकल भी नहीं पा रहे हैं। बीते कई दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इससे बाजार में सन्नाटे की स्थिति नजर आ रही है। ऋषिकेश में सड़कों पर जल जमाव से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कों पर पानी भरने से दो पहिया वाहन चालक और पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शनिवार को दिनभर बारिश होती रही। आवागमन में दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा। बारिश से शहर में चारों ओर सड़कें पानी से लबालब रहीं। उधर, पर्वतीय क्षेत्र में बारिश से गंगा समेत दूसरे नदी-नाले उफान पर रहे। बरसाती नदी चंद्रभागा ने भी अचानक रौद्र रूप ले लिया। इससे तट से सटे क्षेत्रों में लोग दहशत में रहे। शाम के समय चंद्रभागा का जलस्तर घटने पर लोगों को राहत मिली। गंगा शनिवार को दोपहर के समय चेतावनी निशान 339.5 आरएल मीटर के करीब बही। लेकिन शाम 4 बजे के बाद गंगा के जलस्तर में कमी होने लगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES