Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बारिश बनी आफत, अचानक बढ़ा सौंग नदी का जलस्तर, आठ...

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, अचानक बढ़ा सौंग नदी का जलस्तर, आठ लोग फंसे बीच टापू में

ऋषिकेश (हि. डिस्कवर )।

उत्तराखंड में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है, मानसूनी बारिश के शुरुआती दौर में ही मुसीबतें बढ़ने लगी है। मानसूनी बारिश के चलते नदी- नालों में जलस्तर बढ़ने लगा है, वहीं सौंग नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया है, जिससे नदी में नहाने गए आठ लोग बीच टापू में फंस गए। सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची, और सभी का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार अपराह्न तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की सौंग नदी के बीच टापू में कुछ लोग पानी के जलस्तर बढ़ने से फंस गए हैं। जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सभी आठ लोगों को पुलिस ने टापू से सुरक्षित निकाला।

ये सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया टापू में फंसे लोगों की पहचान सुमित शुक्ला 25पुत्र देवेंद्र कुमार व सत्यम 24 पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर, पीहानी, हरदोई,यूपी, दीपक 23 पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम खाईखेडी थाना मुजफ्फरनगर, यूपी।

रघुवीर 50 पुत्र शोभाराम निवासी धोरेला, बंजीरंगज जिला बंदायू,यूपी, सचिन 21 पुत्र कन्हैयाल लाल निवासी ग्राम धीरपुर मदनापुर, जिला शांहजहांपुर,यूपी बलराम 24 पुत्र मोहन मांझी निवासी ग्राम केसरी जिला छपरा, बिहार, कोमल सिंह चौहान 42 पुत्र सुंदर सिंह चौहान व उनकी पत्नी बबली देवी 35 निवासी रायवाला के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया की नदी का जलस्तर अचानक बारिश के कारण बढ़ गया। जिस वजह सभी लोग बीच टापू में फंस गए। टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कांस्टेबल रविंद्र, धमवीर शामिल रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES