Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस मुख्यालय में प्रीतम सिंह समर्थक राजेन्द्र शाह पर हरीश रावत समर्थकों...

कांग्रेस मुख्यालय में प्रीतम सिंह समर्थक राजेन्द्र शाह पर हरीश रावत समर्थकों का हमला। हाथापाई तक पहुंची नौबत।

देहरादून (हि. डिस्कवर)

लो साहब उधर दिल्ली दरबार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम रावत, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और वर्तमान प्रदेश गणेश गोदियाल हाजिरी बजा रहे हैं तो दूसरी तरफ उत्तराखण्ड कांग्रेस मुख्यालय में हरीश रावत समर्थकों ने कांग्रेस महासचिव व प्रीतम रावत गुट के राजेन्द्र शाह को घेरकर पहले तो धमकाया और फिर उनकी गर्दन पकड़ कर उनसे खूब बद्सलूकी की।

ऐन समय पर कांग्रेस मुख्यालय की महिला नेत्रियों ने आकर अगर राजेन्द्र शाह को नहीं बचाया होता तो राजेन्द्र शाह पिट गए होते। प्रकरण हाथापाई तक क्यों पहुंचा। वीडियो में साफ सुनाई व दिखाई दे रहा है कि पहले हरीश रावत समर्थक राजेन्द्र शाह को धमकाते हैं फिर उनकी गर्दन पकड़कर उन्हें चेतावनी देते हैं कि हरीश रावत के विरुद्ध लिखना व गाली देना छोड़ दे। राजेन्द्र शाह सफाई देते हैं कि एक को भी पूछ तो ले कि मैंने कब हरीश रावत जी को गाली दी। फिर उनमें से अमित नामक कोई कार्यकर्ता राजेन्द्र शाह को मारने के लिए इसलिए लपकता है क्योंकि शाह बोलते सुनाई देते हैं कि कांग्रेस कार्यालय में गुंडे बुलावे हुए हैं।

देखिये वीडियो:-

https://youtu.be/17vF26yQ_nU

ये वही राजेन्द्र शाह हैं जो दिल्ली से लेकर देहरादून तक हरीश रावत की छाया बनकर रहते थे। यही नहीं हरीश रावत का समर्थन करने में पूर्व में उनके विरोधियों के कोप भाजन के शिकार हो चुके हैं। अब ऐसा कुछ तो हुआ है कि हरीश रावत के इतने धुर्र समर्थक राजेन्द्र शाह,  हरीश रावत की टीम में शामिल हुए हैं।

बहरहाल यहां प्रकरण यह भी लगता है कि इस बार राजेन्द्र शाह टिकट की दावेदारी के मजबूत उम्मीदवार समझे जा रहे थे। ऐसे में उनके साथ हुई इस बदसलूकी की वजह से वह टिकट पाने में कामयाब होते हैं या दूर… यह दिल्ली में होने वाले निर्णय पर निर्भर करेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES