कोटद्वार/ पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)
प्रकृति, पर्यावरण व जल संवर्धन व जल जीवन मिशन के लिए कोटद्वार भाबर क्षेत्र में बिना किसी सरकारी सहायता के बर्षों से कार्य कर रही प्रणिता कंडवाल तब लाइम लाइट में आई जब क्षेत्रीय महिलाओं के साथ मिलकर उन्होंने कोरोना काल में गरीब घरों में राशन, मजदूरों को भोजन व प्रथम स्टेज के कोरोना मरीजों को कोरोना किट इत्यादि पहुंचाने में दिन रात एक कर दिया। आजकल जहाँ एक ओर उनका प्रकृति प्रेम मालन नदी क्षेत्र कण्वाश्रम के वन्य पक्षियों के प्रति दिख रहा है, जिनके लिए उनकी टीम घोंसले बना रही है, वहीं दूसरी ओर प्रणिता कंडवाल ने ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों के साथ मालन पुल का सड़क तटबंध खाम क्षेत्र (हल्दुखाता की ओर से) संवारना शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि विगत 13 जुलाई 2023 को मालन नदी पर बना पुल 13 साल बाद ही टूट गया था जिस के निर्माण पर बर्ष 2010 तक कुल 26 करोड़ 59 लाख 65 हजार की धनराशि खर्च हुई थी।
समाजसेवी प्रणिता कंडवाल से मिली जानकारी के अनुसार उनके मन में बहुत समय से यह बात थी कि मालन नदी पर बने पुल के बाद जहाँ से जसोधरपुर की सीमा प्रारम्भ होती है, वहां सड़क के दोनों ओर छायादार पुष्प वृक्ष लगाए जाय ताकि कैसरीन बंजर भूमि का भी श्रृंगार हो व भाबर क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक नागरिक का जुड़ाव वृक्षों से हो व वे उन्हें पुष्पित पल्लवित देकर प्रसन्न रहें। वृक्ष चिड़ियाओं का आसरा बन सकें व पर्यावरणीय शुद्धता बनी रहे।
प्रणिता बोली – सच कहूं तो जैसे ही पुल टूटने की खबर मिली, मन उदिग्न हो उठा। बस मन उचाट था एक आवेदन डीएफओ कोटद्वार के नाम लिखा व जा पहुंची उनके कार्यलय। डीएफओ नितिन पंत जी की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है उन्होंने फ़ौरन 100 वृक्ष उपलब्ध ही नहीं करवाए अपितु स्वयं मेरे अनुरोध पर कार्यक्षेत्र में आ पहुंचे। यह ऐसा समय था मानों कोई सपना साकार हो गया हो।
उन्होंने कहा कि ऐन हरेला के दिन अमलतास, झकरंदा, गुलमोहर, पलास, टिकोना इत्यादि वृक्षों के रोपण से ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हुई है, अब हमें देखना यह होगा कि हम सभी क्षेत्रवासी इन वृक्षों को कितना संरक्षण प्रदान करते हैं।
प्रणिता कंडवाल ने डीएफओ नितिन पंत की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए वृक्षारोपण में सम्मिलित हुए कोटद्वार के नामी-गिरामी लोगों व पार्षदों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान गिरिराज, दलजीत सिंह, मयंक कोठारी, विकास देवरानी, विनोद धूलिया, राकेश बिष्ट (पार्षद), मनीष भट्ट (पार्षद), अमित नेगी (पार्षद), राकेश मोहन ध्यानी, श्रीमति मीनाक्षी नैथानी, प्रियंका कंडवाल, किरण गौड, गुड्डी देवी, शीला देवी, अर्चना भट्ट इत्यादि मौजूद थे जिनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया। P