Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedआलू टमाटर के गिरे दाम, भारी घाटे में किसान

आलू टमाटर के गिरे दाम, भारी घाटे में किसान

प्रयागराज। नवीन मंडी जसरा में क्षेत्रीय किसानो ने इकट्ठा  होकर बाजार में आलू टमाटर के दाम गिरने के बावजूद आरएसएस – भाजपा सरकार द्वारा किसानों को राहत ना देने की कड़ी निन्दा की। अखिल भारतीय किसान मजदूर के नेताओं ने कहा एक तरफ सरकार आलू व टमाटर के आढ़तियों एवं व्यापारियो को रु 650 का प्रति कुंतल सहयोग देने की घोषणा की है, परन्तु किसानों को भूल गयी जो असल में इसका बड़ा नुक़सान झेल रहे हैं।

प्रदेश में करीब तीन करोड़ परिवारों में से लगभग 15 लाख से ज्यादा किसान परिवार आलू की खेती करते हैं। डलूम की लागत प्रति एकड़ 1,10,000 रूपये आती है, जबकि 100 कुंटल आलू पैदा होता है। सरकार ने घोषणा किया था। स्वामीनाथन आयोग के आधार पर लागत का डेढ़ गुना रेट देगी। इस हिसाब से आलू का रेट ?16 रूपये प्रति किलो मिलना चाहिए। इसी तरह टमाटर की लागत करीब ?12 किलो आती है और इसका रेट रुपए 18 प्रति किलो सुनिश्चित करने की जरूरत है।

किसानों ने मांग की कि सरकार अपनी बहु प्रचारित भावांतर योजना को अमल करे, वरना ?60000 / एकड़ के हिसाब से सभी किसानों को क्षतिपूर्ति दे। मंडी सचिव  नवीन कुमार को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने इसे शीघ्र ही शासन को भेजने का आश्वासन दिया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES