Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडगैरसैण सत्र के पहले दिन सैकड़ों ग्रामीणों पर पुलिस के किया लाठीचार्ज।...

गैरसैण सत्र के पहले दिन सैकड़ों ग्रामीणों पर पुलिस के किया लाठीचार्ज। दर्जनों महिलाएं व पुरुष घायल।

गैरसैंण (चमोली गढ़वाल) 1मार्च 2021 (हि. डिस्कवर)।

विगत दो महीने से नंदप्रयाग घाट रोड के चौड़ीकरण को लेकर आंदोलित स्थानीय जनता पर मंगलवार को पुलिस ने बेहद बर्बरतापूर्ण तरीके से जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने लाठी भाँझते हुए न बुजुर्ग देखे न महिलाएं। ग्रामीण महिलाओं समेत कई आन्दोलनकारी इस लाठी चार्ज में घायल हुए। लाठियां पड़ने के बाद मची भगदड़ में ग्रामीण प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते अपने आप को बचाने के लिए भागते रहे। पुलिस के लाठीचार्ज से चीख पुकार मच गई, भारी लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

प्रदर्शनकारियों ने इसे सरकार की बेहद कायराना हरकत बताते हुए कहा कि एक तरफ गैरसैंण में विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई तो दूसरी तरफ स्थानीय आंदोलनकारियों पर पानी की बौछारें और लाठियों की सौगात दी गई ।

घाट के हुकुम सिंह बताते हैं कि प्रदर्शनकारी इस मार्ग के के चौड़ीकरण को लेकर बेहद शांतिपूर्वक तरीके से  विधानसभा का घेराव के लिए कूच करने कोशिश कर रहे थे लेकिन उन पर बेहद निर्ममतापूर्वक पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जो कि बेहद निंदनीय है।

श्रीमती सुभागा देवी का कहना है कि ग्रामीण जनता सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर बीते 2 महीने से धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं,  जिससमें बड़ी संख्या में महिलाएं छात्र-छात्राएं वह बच्चे भी शामिल हैं लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी ऐसे में ग्रामीण जनता के पास मात्र यही एक उपाय बचा था कि वे इस गूंगी बहरी सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से गैरसैण विधान सभा में जाकर अपना मांग-पत्र दे लेकिन बदले में पुलिस प्रशासन ने लाठी-चार्ज व पानी की बौछार कर ग्रामीण जनता को कठोर यातनाएं दी जिसके कारण दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा यह तानाशाही अब चुनाव में सरकार को उसी के अंदाज में अपना रंग दिखाएगी।

ज्ञात हो कि गैरसैण कुछ को निकले आंदोलनकारियों ने अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ता रोका हुआ था रास्ता रोकने के बाद पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। इस तीखी झड़प के बाद पुलिस को जैसे ही लाठी चार्ज का आदेश मिला उन्होंने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाकर आंदोलनकारियों को तित्तर-बित्तर किया।

खबर लिखे जाने तक स्थानीय जनता में इस बात का आक्रोश दिखने को मिला है वहीं प्रशासन के हवाले से मिली जानकारी से ज्ञात हुआ है कि फिलहाल मामला शांत है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES