Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कार के अंदर अश्लील हरकत कर रहे दो...

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कार के अंदर अश्लील हरकत कर रहे दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कार के भीतर अश्लील हरकत कर रहे दो महिलाओं सहित पांच आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। जबकि उनकी कार सीज कर दी गई। आरोपितों में एक प्रापर्टी डीलर बताया जा रहा है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि शनिवार की रात सलेमपुर चौक के पास एक कार में महिला पुरुषों के अश्लील हरकत करने की सूचना मिली थी। आसपास से जो भी गुजर रहा था वह शर्म से पानी-पानी हो रहा था। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम सहित मौके पर पहुंची और दो महिलाओं सहित पांचों आरोपितों को पकड़ लिया गया।

कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मुस्तफा निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर, जब्बार अली निवासी कस्बा व थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर, असगर अली निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर बताया। महिला आरोपित सितारा और वर्षा मूलरूप से बिजनौर की निवासी हैं व ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में रहती है। पांचों आरोपितों का चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, उपनिरीक्षक ज्योति नेगी, कांस्टेबल संदीप सेमवाल, अजय कुमार शामिल रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES