Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedमांस में जहर देकर की गुलदार की हत्या, खाल निकाल तस्करी के...

मांस में जहर देकर की गुलदार की हत्या, खाल निकाल तस्करी के लिए गुजरात जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। चोरगलिया पुलिस व एसओजी ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने मांस में जहर देकर जंगल में रख दिया था। जिसे खाने से गुलदार की मौत हो गई। इसके बाद उसने गुलदार की खाल निकाली और तस्करी के लिए गुजरात लेकर जा रहा था।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चोरगलिया पुलिस व एसओजी जसपुर खोलिया गांव में पहुंची। इस दौरान कंधे पर बैग टांगकर आ रहे एक युवक को पकड़ा। बैग की तलाशी लेने पर गुलदार की खाल बरामद हुई।

पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम कालीपुर पोखरिया, चोरगलिया निवासी सूरज कुमार बताया। बताया कि गुलदार कुछ माह पहले पास के ही एक जंगल में मांस में जहर रखकर मारा। इसके बाद खाल निकालकर तेल लगाकर छुपाकर रख ली थी। वह सूरत गुजरात में मजदूरी करता है। इसलिए खाल को बेचने के लिए चोरी छिपे सूरज गुजरात जा रहा था। जहां पर खाल को बेच देता।

पुलिस ने खाल पकड़ने के बाद वन दारोगा विनोद कुमार जोशी को मौके पर बुलाया। निरीक्षण करने पर खाल की लंबाई 165 सेमी पाई गई। जबकि हाइट 57 सेमी निकली। खाल पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। टीम में एसआइ जगवीर सिंह, वन दारोगा नवीन सिंह मेहरा, विनोद कुमार जोशी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, वन आरक्षी शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES