Tuesday, December 2, 2025
HomeUncategorizedहरिद्वार में नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने किया...

हरिद्वार में नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। जिले में नकली नोट छाप रहे एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, शातिर 100 और 200 रुपये के नकली नोटों की छपाई कर रहा था। आरोपी की पहचान नरेश कुमार सैनी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर हाल ही में मोहल्ला धीरवाली थाना ज्वालापुर निवासी के रुप में हुई है। शातिर अपने घर पर ही नकली नोट छापता था, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के घर से पुलिस ने 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद किए है। वह केवल 100 और 200 के ही नकली नोट छापता था, इसके साथ ही पुलिस को आरोपी के घर से एक कलर प्रिंटर और एक डाय बरामद हुई है। आरोपी की पहचान एक दुकान पर सामान खरीदते समय की गई। दरअसल आरोपी सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान से सामान खरीद रहा था।

उसने काफी अच्छी खासी खरीददारी की, जब पैसे देने की नोबत आयी तो व्यक्ति ने वहीं नकली नोट निकालकर दुकानदार को दिए। दुकानदार को उन नोटों पर कुछ शक हुआ। शक के आधार पर दुकानदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों की जांच की तो नोट नकली बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और पूछताछ में आरोपी ने सारा सच पुलिस के सामने रखा। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो पुलिस के सामने सारा सच खुद ही आ गया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES