Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडपीएमजीएसवाई सड़कों की घटिया गुणवत्ता पर लगाई फटकार। अधिकारी संवेदनशील बनें, पूरे...

पीएमजीएसवाई सड़कों की घटिया गुणवत्ता पर लगाई फटकार। अधिकारी संवेदनशील बनें, पूरे मनोयोग से करें काम: महाराज

पौड़ी 22 मई-2022 (हि. डिस्कवर)।

अधिकारी संवेदनशील बनें, दिल लगा कर पूरे मनोयोग से काम करें। अपना व्यवहार ठीक रखें और कार्यसंस्कृति विकसित करें।

उक्त बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कही। बैठक के दौरान उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग धूमाकोट की खराब गुणवत्ता को देखते हुए उसकी सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के आदेश देने के साथ-साथ पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता आर.पी. सिंह से दूरभाष पर बात कर पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई सड़कों की टॉपिंग उखड़ने और घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें शीघ्र ठीक करने के आदेश दिए।

समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सरकार की योजनाओं के विषय में क्षेत्र के लोगों को जानकारी उपलब्ध न करवाने पर समाज कल्याण अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लोक निर्माण खंड बेंजार्रो के तहत पोखरा बैंजारो मोटर मार्ग से दीवान का बूंगबूंग-देवकण्डाई-भैसवाडा-नोखोली सहित का कार्य एक माह के अंदर पूरा करने का आदेश देते हुए क्षेत्र की सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्रता से करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करते हुए 30 मई तक 12 किमी सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल तक निर्माण कार्य के लिए डीपीआर भेजने को कहा है।

कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक ने निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग पाबौ के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए समय से कार्य पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई सड़कों की घटिया गुणवत्ता को लेकर उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने ठीक तरह से कार्य नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सतपाल महाराज ने कहा कि जो अधिकारी काम में लापरवाही बरतने के साथ-साथ बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं उनके वेतन को रोक दिया जाए। सिंचाई पेयजल संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि विकास कार्यों के सत्यापन में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और क्षेत्रीय प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए और विकास संबंधित सूचनाएं जनप्रतिनिधियों को देने के अलावा उनके सुझाव भी आमंत्रित करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विजय जोगदंडे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंत्री जी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते समीक्षा बैठक में जिन बिंदुओं पर विचार किया गया है उनके संबंध में 15 दिनों के अंदर अंदर अपनी आख्या प्रस्तुत करें।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पोखरा ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, भाजपा पोखरा मंडल अध्यक्ष महिपाल नेगी, बीरोंखाल मंडल अध्यक्ष यशपाल गोरिल्ला, सतपुली मंडल अध्यक्ष बृजमोहन, एकेश्वर मंडल अध्यक्ष सरताज सिंह नेगी, जिलाधिकारी विजय जोगदंडे, सीडीओ प्रशांत आर्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पौड़ी, परियोजना प्रबंधक उरेडा पौड़ी, जिला युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी पौड़ी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी पौड़ी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम पौड़ी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी पौड़ी मौजूद थे।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES