Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedपीएम मोदी ने पाकिस्तान दिवस पर बधाई देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान...

पीएम मोदी ने पाकिस्तान दिवस पर बधाई देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान को दी नसीहत।

नई दिल्ली 24 मार्च 2021 (हि. डिस्कवर)।

पाकिस्तान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुभकामनाएं देते  हुए  पत्र लिखकर अपनी नीतियों मे बदलाव की नसीहत भी दे डाली। विगत 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस पर  पीएम मोदी ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को शुभकामनाओं के साथ अपने लहजे में नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी नीतियो में अब बदलाव करने की जरुरत है। उन्होंने पत्र के माध्यम से पाकिस्तान की सरकार को नसीहत दी कि पड़ोसी के साथ व्यवहार तभी चल सकता है, जब पाकिस्तान अपनी नीतियों में बदलाव करे।

भले ही यह नसीहत मोदी ने बेहद आत्मसलागता के साथ दी हो लेकिन यह पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी देश को बेचैन करने जैसा है। वह हर पल चाहता तो यह है कि पड़ोसी से उनके सम्पर्क सुधरें लेकिन कट्टरपंथियों के कारण ऐसा हो पाना सम्भव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर कहा कि पड़ोसी देशों में भरोसे का रिश्ता होना चाहिए। आतंकवाद की कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान से भारत दोस्ताना संबंध चाहता है और दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल जरूरी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध चाहता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंकवाद का अंत जरूरी है।

पीएम मोदी ने इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर ट्वीट के जरिए उनके स्‍वस्‍थ होने की कामना की थी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES