देहरादून 27 जुलाई 2020 (हि.डिस्कवर)
पर्यटन एवं धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज द्वारा तैयार “महाभारत एवं रामायण सर्किट” व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सोच 13 जिले 13 डेस्टिनेशन के मध्य नजर पर्यटन विभाग द्वारा पौड़ी जिले के सितोनस्यूँ फ्लस्वाडी गांव स्थित सीतामाता के समाधि स्थल व कांडा/देवल गांव स्थित लक्ष्मण मंदिर को सीता माता सर्किट से जोड़ने की कवायद पर पुनः तेजी आई है।
विधान सभा पौड़ी के विधायक मुकेश कोहली ने आज पर्यटन एवं धर्मस्व संस्कृति सचिव दलीप जावलकर से सचिवालय में भेंट कर एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सीता माता सर्किट बनाये जाने के लिए क्रय की गई धनराशि रुपये 11,00,000 (रुपये ग्यारह लाख) मात्र की धनराशि अवमुक्त किये जाने के बावजूद भी वर्तमान तक उत्तरोत्तर कार्यवाही नहीं हुई है।
पौड़ी विधायक ने बताया कि जब वे विधायक नामित हुए थे तभी से उनका सीता माता के मेले से लेकर वर्तमान में सीता माता सर्किट उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। आज विभागीय सचिव दलीप जवालकर जी से मिलकर उन्होंने सम्बन्धित प्रकरण सम्बन्धित पत्र उन्हें सौंपा है जिस पर उन्होंने शीघ्र ही कार्यवाही करने का आवश्वासन दिया है, साथ ही यह भी तय हुआ है कि सीता माता पर्यटन सर्किट के लिए मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि गढ़वाल कमिश्नर रहते हुए दलीप जवालकर सीता माता पर्यटन सर्किट का भ्रमण कर सीता माता के समाधि स्थल व देवल के लक्ष्मण मंदिर का भ्रमण कर चुके हैं। ऐसे में स्वाभाविक सी बात है कि उनकी जानकारी में इस योजना को लेकर तमाम जानकारियां होंगी।
बहरहाल पौड़ी विधायक मुकेश कोहली इस बात से बेहद आश्वस्त नजर आए कि अब शीघ्र ही “सीता माता पर्यटन सर्किट” के तस्वीर बदलेगी व उनके इन ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजी से काम होगा।