देहरादून/नई दिल्ली (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक हल चल के बीच भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से उनके संसदीय क्षेत्र कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की मंजूरी मिल गई है।
अपने सोशल साइट पर ट्वीट करते हुए गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने लिखा कि विदेश मंत्री आदरणीय श्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा। आपको याद होगा कि कुछ समय पूर्व मैंने विदेश मंत्री जी से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी ताकि हमारी लोक सभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके। गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
भाजपा के प्रवक्ता मुख्य प्रवक्ता गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेरे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की और इस पर प्रगति से मुझे अवगत भी कराया। पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने हेतु पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी।
उन्होंने कहा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में अभिजात्य वर्ग के लिए कही जाने वाली सेवायें आज आमजन के सहज रूप में सुलभता से उनके द्वार पर पहुँच रही है। यही विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला मजबूत कदम है।