Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizedकान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पैपराजी उर्वशी को समझ बैठे...

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पैपराजी उर्वशी को समझ बैठे ऐश्वर्या राय बच्चन

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वहां मौजूद फ्रेंच पैपराजी ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को गलती से बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय समझ लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी को उर्वशी को ऐश्वर्या कहते सुना जा सकता है। क्लिप में दिखाया गया है कि उर्वशी फिल्म काइबत्सु की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। उन्होंने रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर का रफल गाउन पहना हुआ था।

उन्हें लोगों का अभिवादन किया, भीड़ में से किसी ने ऐश्वर्या चिल्लाया और उर्वशी ने मुडक़र मुस्कुरा दिया। ऐश्वर्या के एक फैन ने ट्विटर पर उर्वशी का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ऐश्वर्या की लोकप्रियता हमेशा बेमिसाल रहेगी। ग्लोबल इवेंट्स में हर भारतीय लडक़ी को ऐश्वर्या कहा जाता है। पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के कान 2023 के रेड कार्पेट पर चलने की उम्मीद है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES