Monday, January 26, 2026
Homeउत्तराखंडनिवर्तमान प्रमुख बीना राणा ने लिया क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख का पदभार।

निवर्तमान प्रमुख बीना राणा ने लिया क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख का पदभार।

पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

विकासखण्ड मुख्यालय कल्जीखाल पहुचनें पर निवर्तमान प्रमुख बीना राणा ने क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख का पद भार ग्रहण किया। कल्जीखाल पहुचने पर राणा दम्पति का जनप्रतिनिधियों,क्षेत्रीय जनता, ग्राम पंचायत प्रशासकों निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वाद्य यन्त्रों एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विकासखण्ड कल्जीखाल सभागार में आयोजित बैठक में निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायतो को भी प्रशासक का पद भार सौंपा गया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा एवं वर्तमान में प्रदेश ब्लॉक प्रमुख प्रशासक संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर हम समस्त क्षेत्रीय जनता की ओर से उनका हार्दिक अभिनन्दन करते है। उनके अथक प्रयास से ही जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा प्रशासक बनाया गया है।

अपने सम्बोधन में क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रमुख बीना राणा ने सभी का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग देने की अपेक्षा की गई उन्होेने सभी ग्राम पंचायत प्रशासको को बधाई दी व कहा कि हमारी सरकार द्वारा पहली बार जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाया है।इसके लिए मैं मुख्यमंत्री धामी जी एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज जी का धन्यवाद करती हूँ । अब जबकि हमें प्रशासक का दयित्व मिला है तो हमें इसको बखूवी से निभाना चाहिए तथा जनहित के कार्य प्राथमिकता से करने चाहिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासक प्रमुख बीना राणा एवं प्रदेश ब्लाक प्रमुख प्रशासक संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा को शाल ओढाकर सम्मानित किया।
प्रमुख महेेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे कल्जीखाल ब्लॉक में पहले से ही काफी लगाव रहा है। आपने जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा । भविष्य में भी आप लोगों का इसी प्रकार आर्शीवाद एवं प्यार मिलता रहे। मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूगां। रात-दिन आपके साथ रहूंगा हमारी सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को पहली बार प्रशासक बनाया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री एवं सरकार का धन्यवाद करता हॅूं। तथा सभी प्रधान ग्राम पंचायत प्रशासकों बधाई देता हॅूं ये हमारे संगठन की जीत है।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, निवर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत अगरोड़ा कविन्द्र, सुतारगांव सुनील, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह,पंचाली अशोक रावत, बिलखेत सुमित्रा देवी, भाजपा महिला अध्यक्ष कल्जीखाल यशोदा देवी, अनुसूचित जाति महिला अध्यक्ष रजनी मौर्य, धारी मदन रावत, ओलना श्रीमोहन, मिरचौड़ा बिरेन्द्र सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगम्बर सिंह,पूर्व प्रमुख महेंद्र मवाना, पूर्व कनिष्क प्रमुख डी एस रावत ,सांगुडा कुलदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जयकृत सिंह बिष्ट, लक्ष्मण डुकलान, अजय पटवाल दीपक असवाल इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES