Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडपति-पत्नी के बाद डेढ़ बर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव। टिहरी से 11 और...

पति-पत्नी के बाद डेढ़ बर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव। टिहरी से 11 और पॉजिटिव मामले।

एम्स ऋषिकेश 27 मई 2020 (हि. डिस्कवर)

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों को सेहत में सुधार होने पर व उनकी लगातार दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें एक एम्स संस्थान की स्टाफ नर्स जबकि दूसरा देहरादून निवासी पुरुष पेशेंट है।गौतलब है कि एम्स से इससे पूर्व दो कोविड संक्रमित रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

एम्स में देहरादून निवासी 64 वर्षीय पुरुष रोगी को इसी माह 2 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती किया गया था जब​कि इसके एक दिन बाद 3 मई को एम्स की 29 वर्षीया महिला नर्सिंग ऑफिसर को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संस्थान में बने कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां चिकित्सकीय टीम द्वारा उनका उपचार किया गया। उक्त दोनों पेशेंट को लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि कोरोना से मन में भय पैदा करने की जरुरत नहीं है, उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनिवार्यरूप से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनि​श्चित करने पर जोर दिया। निदेशक एम्स ने कहा कि हमें कोरोना के साथ अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस लौटने की आवश्यकता है। लिहाजा इससे घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने व मुकम्मल ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है।

निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने कहा कि कोरोना संक्रमित अधिकांशतः मरीज गारंटी के साथ अस्पताल से बिल्कुल स्वस्थ होकर लौटेंगे, उनका कहना है कि इससे बुजुर्ग लोगों व पूर्व से गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को दिक्कतें हो सकती हैं,लिहाजा ऐसे लोगों को कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरुरत है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल जी ने बताया कि अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए दोनों मरीज क्रमशः दो व तीन मई को एम्स में भर्ती किए गए थे। उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती अन्य कोविड पॉजिटिव मरीजों की सेहत अच्छी है व उनका बेहतर तरीके से ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बैराज कॉलोनी, ऋषिकेश निवासी डेढ़ साल के बालक की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि दिल्ली से लौटी बैराज कॉलोनी निवासी महिला व उनके पति की रिपोर्ट बीती 22 मई को कोविड पॉजिटिव आ चुकी है, जिन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, 23 मई को दंपति के डेढृ वर्षीय पुत्र का भी सैंपल लिया गया था, जो कि बुधवार 27 मई को पॉजिटिव आया है। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचना भेज दी गई है।

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में टिहरी जिले से आए 11 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए। संस्थान द्वारा इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES