Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऊखीमठ में पंचांग गणना से तय की...

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऊखीमठ में पंचांग गणना से तय की जाएगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि

देहरादून। पंचकेदार में प्रथम भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना से तय की जाएगी। इस मौके पर मंदिर परिसर में कीर्तन-भजन का आयोजन होगा। साथ ही शिव भक्तों को फल और दूध वितरित किया जाएगा।

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर दी गई हैं। समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि सुबह 7 बजे से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। इस मौके पर पुजारियों द्वारा भगवान का स्नान, श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही महाभिषेक पूजा के साथ आरती कर भोग लगाया जाएगा। इसके उपरांत 9.30 बजे केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में रावल गद्दी में हक-हकूकधारियों, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेदपाठी पंचांग गणना से श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन तय कर घोषणा करेंगे।साथ ही भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम प्रस्थान का दिन भी तय किया जाएगा।

सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस इस बार यात्राकाल में केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में एयर एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराएगा। इसके लिए संस्था ने नार्वें की हेलीट्रांस कंपनी के साथ समझौता किया है। कंपनी ने संस्था को तीन डबल इंजन हेलीकॉप्टर दिए हैं।  एयर एम्बुलेंस में विशेेषज्ञ चिकित्सकीय दल प्राथमिक उपचार देगा। ईसीजी, वेंटिलेटर, डीफ़िब्रिलेटर, सांस की समस्या होने पर काम आने वाला ब्रीदिंग उपकरण, पेसमेकर आदि चिकित्सकीय उपकरण भी मौजूद होंगे। इसके अलावा गंभीर स्थित पर बीमार या घायल यात्री को एयर एम्बुलेंस से ही सीधे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया जाएगा। सिक्स सिग्मा के सीईओ डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि संस्था इस बार बदरीनाथ-केदारनाथ व हेमकुंड की यात्रा में एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। वहीं इस बार रुद्रनाथ में भी चिकित्सा सेवा दी जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES