◆ कार्यकर्ताओं के आंसुओं का मान रखा जाएगा- मधु चौहान।
◆ कार्यकर्ता बोले- आपके वलिदान व आंसुओं को व्यर्थ नही जानें देगे।
◆ जौनसार-बावर के लोगों ने मुझे सबसे प्यार व सम्मान दिया, मैं पिछले दस सालों में क्षेत्र के विकास में जो कुछ भी कर पाई उसके पीछे यहां के लोगो की ताकत है।
चकराता जौनसार देहरादून (हि . डिस्कवर)
विगत दिनों काशीपुर में आयोजित “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस” पर देहरादून जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु चौहान को “पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” (UDUPSP) से सम्मानित किए जाने पर उनके गृह क्षेत्र चकराता जौनसार की 12 खतों के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन व सम्मान समारोह में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पारम्परिक रूप से स्वागत किया। नागरिक सम्मान के रूप में क्षेत्रवासियों द्वारा मधु चौहान को मोमेंटो जौनसार बावर का स्मृति चिन्ह डांगरा व सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि काशीपुर में “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस”आयोजित कार्यक्रम के दैरान यह सम्मान उनको राज्य के पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रदान किया गया। पिछले बर्ष यह सम्मान पिथौरागढ़ और इससे पहले भी देहरादून जिला पंचायत को दिया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए मधु चौहान के नेतृत्व में ये सम्मान जिला पंचायत देहरादून को दो बार मिल चुका है ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि यह पुरस्कार व सम्मान सिर्फ उनका सम्मान नही है यह पूरी जिला पंचायत उसके सदस्यों कर्मचारियों क्षेत्र पंचायत सदस्यों प्रधानों व सम्पूर्ण जौनसार बावर का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं जनता तक पच्चीस पैसे पहुंचते हैं, लेकिन आज सरकार 1 रुपया भेजती है तो जनता तक एक रुपया पहुंचता है। साथ ही उसे कैसे खर्च करना है यह भी पता होता है इसलिए अब विकास गाँवो में धरातल पर दिखता है।
मधु चौहान ने कहा कि सरकार को हमारा काम पसन्द आया इसलिए यह पुरस्कार मेरे जनपद मिला और यह हम सबके सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विधानसभा चुनाव के बाद से कार्यकताओं को बहकाने का काम कर रहे है कि मधु अब चकराता नही आयेंगी। उन्होंने कहा कि वह चकराता में कार्यकर्ताओं के बीच रहहकर वह हमेशा ही क्षेत्र व क्षेत्रवासियों की सेवा में हमेशा ही मौजूद रही है और आगे भी उन्हें उनके कर्तब्य से कोई नहीं डिगा सकता।
उन्होंने कहा कि 2012 में भाजपा की सदस्यता लेने के दिन ही उन्होंने कह दिया था कि अब यह उनकी पहली और आखरी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हर एक कार्यकर्ता ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम किया है। इसी का नतीजा है कि पार्टी को सत्ताईस हज़ार से ज्यादा वोट मिले हैं। उन्होंने आगामी सभी चुनावों में पार्टी का हर एक कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करेगा।
उन्होंने कहा कि हमने गांव-गांव सड़के पहुंचाई, पेयजल लिफ्टिंग योजनाए बनवाई, जिला पंचायत से प्रत्येक गांव में विकास कार्य किया, स्कूलों का उच्चीकरण-उनकी मरम्मत, सिचांई योजनाए स्वीकृत कराई इसी का परिणाम है कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है ।
भारी बारीश के बीच उत्साह से लवरेज समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कंधे पर उठा लिया। इस दौरान मधु चौहान ने मन की पीड़ा ब्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें ज्ञात है कि कार्यकर्ताओं से ही उनकी व पार्टी की पहचान है अतः कार्यकर्ताओं के आंसुओं का मान रखा जाएगा। वहीं भीड़ से कार्यकर्ता एक सुर में बोल पड़े- आपके वलिदान व आंसुओं को व्यर्थ नही जानें देगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि मेरे क्षेत्र जौनसार-बावर के लोगों ने मुझे सबसे प्यार व सम्मान दिया, मैं पिछले दस सालों में क्षेत्र के विकास में जो कुछ भी कर पाई उसके पीछे यहां के लोगो की ताकत है।
ज्ञात हो कि श्रीमती मधु चौहान चकराता जौनसार के जिला पंचायत क्षेत्र “कचटा” से सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है ।
ज्ञात हो कि भारत सरकार ग्रामीण स्तर पर बुनियादी परिवर्तन के लिए अपनी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन के लिए सम्पूर्ण देश में पंचायतों के बीच कई उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों (जिला, मध्यवर्ती एवं ग्राम पंचायत ) को पहचान कर उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करती है ।
ये पुरस्कार चार श्रेणीयों में प्रदान किया जाता है :-
(1)- दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार ।
(2)- नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ।
(3)- ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार ।
(4) – बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार ।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रत्येक राज्य की एक जिला पंचायत, मध्यवर्ती अर्थात क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत को ये पुरस्कार दिया जाता है । जो पंचायतें स्वच्छता, नागरिक सेवा (पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट, बुनियादी ढांचा), प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, दुर्बल वर्गों की सेवा (महिला, एस.सी / एस.टी, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक), सामाजिक क्षेत्र का प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन, नवाचार एवं ई-गवर्नेंस आदि में बेहतर कार्य करती है उनको प्रत्येक वर्ष ये पुरस्कार प्रदान किया जाता है ।
कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिंह व कैंट बोर्ड चकराता के मनोनीत सदस्य अनिल चाँदना ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिह, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल, जिला पंचायत सदस्यों में मदन लाल, रामपाल, गीता चौहान, पूजा रावत, अंजू देवी, मंडल व प्रदेश पार्टी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी-प्रतिनिधि तथा हजारों लोग उपस्थित थे ।