Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedओह माय गॉड 2 को मिला ए सर्टिफिकेट, बिना किसी कट के...

ओह माय गॉड 2 को मिला ए सर्टिफिकेट, बिना किसी कट के पास हुई फिल्म

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड-2 को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म 11 अगस्त को गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में टकराएगी। हालांकि, इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद फिल्म थोड़ी मुसीबतों में फंसती हुई नजर आई थी। आदिपुरुष के विवाद को ध्यान में रखते हुए सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने इस बात को खासा ध्यान दिया कि ओह माय गॉड-2 पर कोई कंट्रोवर्सी न हो। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि फिल्म को 20 कट देकर यू/ए सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड ने पास किया है। लेकिन अब मेकर्स ने खुद अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड-2 के सर्टिफिकेट पर सफाई दी।

वायाकॉम 18 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत अंधारे ने ओह माय गॉड-2 के सर्टिफिकेट को लेकर चल रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। आपको बता दें कि ओह माय गॉड-2 का रनिंग टाइम टोटल 2 घंटे 36 मिनट का है। अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 में सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन की तरफ से जो बदलाव बताए गए हैं वह ऑडियो और वीडियो दोनों के हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फाइनल कट में अक्षय कुमार के भगवान शिव के किरदार में बदलाव करने के सेंसर बोर्ड ने निर्देश दिए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब वह फिल्म में भगवान शिव के दूत का किरदार निभाएंगे। ओह माय गॉड 2 के ट्रेलर को पहले ही यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई ओह माय गॉड का सीक्वल है। जिसमें उन्होंने अंधविश्वास के मुद्दे को बड़े ही अच्छे से फिल्म में उतारा था। फिल्म में उनके साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES