Monday, February 10, 2025
Homeउत्तराखंडSDRF द्वारा पुलिस चौकी ब्यासी एवं भद्रकाली में प्रारम्भ की गयी ऑफलाईन...

SDRF द्वारा पुलिस चौकी ब्यासी एवं भद्रकाली में प्रारम्भ की गयी ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन सुविधा

देहरादून।  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने हेतु श्रद्धालुओं के ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किये जाने है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में सेनानायक, SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.2022 से चौकी ब्यासी व भद्रकाली पर एस0डी0आर0एफ0 की दो टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है, जिसके माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संख्या, ड्राईवरों का नाम/पता एवं मो0नं0 आदि सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है ।

श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चौकी ब्यासी पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 2000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों हेतु चौकी भद्रकाली पर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु काउण्टर स्थापित किया गया हैं जिसमें प्रतिदिन अधिकतम 1000 यात्रियों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा ।

ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु नियत अधिकतम संख्या से अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर पहुंचने पर उक्त यात्रियों को अग्रिम तिथि का ऑफलाईन पास प्रदान कर नियत तिथि पर ही चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES