Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडअब प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में करा सकेंगे आयुष्मान योजना...

अब प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में करा सकेंगे आयुष्मान योजना के तहत इलाज, जानिए कौन से है ये आठ अस्पताल

देहरादून। प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन्हें सूचीबद्ध कर दिया है, जिसमें ऊधमसिंह नगर के तीन, पिथौरागढ़ के दो, देहरादून, हरिद्वार व रुद्रपुर का एक-एक अस्पताल शामिल है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक, सूचीबद्ध हुए अस्पतालों में दो सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के हैं। पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी व 126 निजी अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया था।

अब सूबे के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज व रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर को सूचीबद्ध किया गया है। प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं।

इन आठ अस्पतालों में लें अब आयुष्मान से इलाज की सुविधा

संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज, पिथौरागढ़

रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर, पिथौरागढ़

स्पंदन हार्ट सेंटर, देहरादून

द मेडिसिटी, रुद्रपुर

नरूला हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर

इमेज आई हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर

भगवती हॉस्पिटल, हरिद्वार

महाजन हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT