पौड़ी गढ़वाल (हि.डिस्कवर)
धनतेरस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड द्वारीखाल के कीर्तिखाल बाजार में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने आउटलेट का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस आउटलेट के माध्यम से पहाडी उत्पाद सामग्री का वितरण किया जायेगा। कीर्तिखाल पहुॅचने पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर विकास खंड द्वारिखाल के प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे पहाड में शुद्ध जैविक विभिन्न किस्म खाद्य पदार्थ उत्पादित होते हैं, लेकिन उनके विपणन की उचित ब्यवस्था न होने के कारण हमारे किसान भाईयों को उसका उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। इसी मजबूरी में जहाँ एक ओर हमारे खेत बंजर हो रहे हैं वहीँ गाँवों से नित बदस्तूर पलायन भी समय समय पर होता रहा है।
राणा ने कहा कि गाँवों की खेती के प्रति उदासीनता व आये दिन पलायन को मध्य नजर रखते हुये हमारी लोकप्रिय सरकार ने जगह-जगह आउटलेट खोलकर उनके माध्यम से हमारे उत्पादों की बिक्री के लिए ऐसे सेंटर बनाये हैं, जिनमें हमारे स्वयं सहायता समूह स्वयं अपने उत्पादों को उन आउटलेट केन्द्रों में बिक्री हेतु लायेंगे। जिसमें उनको उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल जायेगा, जिससे हर ग्रामीण की आजीविका में वृद्वि होगी।
इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के आउटलेट सेंटर के बारे में खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सo खo विo अधिकारी सतीश कुमार, प्रधान रिंगवाड गांव मुन्नी देवी, प्रधान बल्ली ऊषा देवी, कृषि प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सहकारिता अध्यक्ष आशा देवी, गौरव बडूनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन बिष्ट ने किया।