Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडअब मोदी के नाम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता-बंशीधर भगत।

अब मोदी के नाम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता-बंशीधर भगत।

देहरादून 27 अगस्त 2020 (हि. डिस्कवर)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज कुछ समाचार चैनलों को यह बयान देकर चौंका दिया है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चुनाव नहीं जीता जा सकता। बंशीधर भगत बोले – बहुत दे दिया मोदी के नाम से वोट आगे मेहनत स्वयं करनी पड़ेगी।

उन्होंने यह बात जिस लहजे में भी कही हो लेकिन यह बयान वायरल होते ही भाजपा संगठन व प्रदेश कार्यकारिणी सकते में आ गयी। क्या बोले बंशीधर भगत आप भी सुनिए:-

देनी पड़ी सफ़ाई

अभी बयान दिए कुछ ही घण्टे गुजरे थे कि बंशीधर भगत को स्पष्टीकरण देते हुए कहना पड़ा कि मोदी विश्व के महानतम नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश ही नहीं अपितु विश्व के महानम नेता हैं और देश का जनमानस उनके साथ है।

श्री भगत ने आज इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कुछ चैनल पर दिखाए जा रहे अपने बयान पर स्पष्ट किया कि न उनका बयान सही रूप में दिखाया जा रहा है और न सही परिप्रेक्ष्य में। उन्होंने कहा कि इस बात को दुनिया मानती है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत के जन जन के नायक हैं । साथ ही वे दुनिया के महानतम व प्रभावशाली नेता हैं।

आज भारत जहाँ आंतरिक रूप में बड़े बदलाव व प्रगति की राह पर है वहीं भारत का सम्मान विश्व में शिखर पर है। यह सब श्री मोदी के चमत्कारी नेतृत्व का ही परिणाम है। उनका नेतृत्व हमारी शक्ति है।

श्री भगत ने कहा कि कहा कि विधायकों को जो उन्होंने राय दी है वह उन्हें अपने अपने क्षेत्र में अपनी सक्रियता को और बढ़ाने व जनता के बीच अपनी पकड़ और मजबूत करने को लेकर है। हम चुनाव में जनता के बीच केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएँगे। हमें जनता को मोदी जी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में चल रही बड़ी बड़ी परियोजनाओं व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताना है । इसके लिए जनता से संवाद और बढ़ना उपयोगी व प्रभावी होगा।

श्री भगत ने कहा कि अगला विधान सभा चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेंगी। इसके लिए भाजपा ने अभी से अपनी कमर कस ली है।

 

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES