देवप्रयाग टिहरी (हि. डिस्कवर)
जब पूरे परिवार की चिता जल रही होगी तब आसमान भी रो रहा होगा। कभी कभी खुशियां कितनी दर्दनाक होती हैं, यह बात यह हादसा बता रहा है। अभी पहले नवरात्र में ही फरीदाबाद निवासी सुनील गुसाईं ने अपनी नई नवेली थार खरीदी थी। रुद्रप्रयाग अपने गाँव शादी में शामिल होना था। रात को फरीदाबाद से निकले और रुड़की से अपने संबधियों श्रीमती अनीता नेगी पत्नी मदन सिंह नेगी दुर्गा कालोनी रुड़की व उनका पुत्र आदित्य नेगी सवार हुए और अलसुबह बिना नंबर की नई नवेली थार में गौचर को निकल पड़े।
टिहरी के देवप्रयाग के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर नदी में समाई। इस दर्दनाक हादसे कार सवार सभी लापता लोगों का एसडीआरएफ व पुलिस ने किया रेस्क्यू, 3 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत ।
देवप्रयाग पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता नाम की महिला को बचा लिया गया। उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।
हादसे में मारे गए लोगों के नाम
सुनील गुसाईं पुत्र होशियार सिंह गुसाईं निवासी 4580 A सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष (चालक), मीना गुसाईं पत्नी सुनील गुसाईं निवासी 4580A सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, धैर्य गुसाईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-14 वर्ष निवासी फरीदबाद, सूजल गुसांईं पुत्र सुनील गुसाईं उम्र-12 वर्ष निवासी फरीदाबाद।,आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी रुड़की हरिद्वार।
इस घटना ने जहाँ एक ओर झकझोर कर रख दिया वहीं दूसरी ओर इस बात के लिए भी हमें चेताया है कि लोहा खरीदने से पहले अपनी कुंडली जरूर दिखा दें। गाड़ी चलाने के लिए अपनी शारीरिक थकावट जाँच लें। नींद आने की संभावना लगे तो कार या अन्य वाहन एक तरफ खड़ा करके कुछ समय आराम करें व पानी से मुँह धोकर रिलेक्स महसूस करने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा जारी रखें।