Saturday, August 23, 2025
Homeउत्तराखंडनव-निर्वाचित सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने की रक्षा मंत्री से भेंट।

नव-निर्वाचित सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने की रक्षा मंत्री से भेंट।

देहरादून  (हि. डिस्कवर)

आज निर्वाचित सांसद राज्य सभा नरेश बंसल दिल्ली पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड व दिल्ली के गणमान्य व्यक्तियो से भेंट कर विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। सभी ने बंसल जी को राज्य सभा सांसद बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी व भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का इस हेतु आभार एवं अभिनन्दन किया।
नरेश बंसल ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री व पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भेंट की व उनका आशीर्वाद लिया । दोनो के बीच  उत्तराखंड व देश से समबन्धित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं एवं  रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने बंसल को मार्ग दर्शन दिया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया । उत्तराखंड को सैन्य धाम व सैनिकों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं एवं माननीय रक्षा मंत्री भारत सरकार ने उनके जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES