Sunday, October 6, 2024
HomeUncategorizedदोस्त संग मिलकर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, पढ़िए...

दोस्त संग मिलकर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर

हरियाणा। सोनीपत के गांव मलिकपुर में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर चाचा की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। इससे पहले आरोपी का दोस्त मृतक के भाई को जबरन बाइक पर बैठाकर गांव में एक दुकान पर छोडक़र आ गया और धमकी दी थी कि दस मिनट में देख लेना क्या होता है। जब छोटा भाई घर पहुंचा तो देखा उनका भतीजा व उसका दोस्त बड़े भाई पर ईंट से हमला कर रहे थे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। छोटे भाई ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गांव मलिकपुर निवासी हरिओम ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह तीन भाई थी। जिसमें बड़े भाई धर्मराज का देहांत हो चुका है। उसके बाद भाई श्रीओम (52) व सबसे छोटा वह खुद है। वह रात को दस बजे अपने भाई श्रीओम के पास थे। उनका बड़े भाई धर्मराज के बेटे रोमी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रात को रोमी अपने दोस्त अमित के साथ उनके घर आया था।

उसने आते ही श्रीओम को उसकी जमीन को लेकर शिकायत देने पर मजा चखाने की धमकी दी थी। उनके भाई ने डीसी कार्यालय में रोमी के खिलाफ उनकी जमीन पर जबरन बिजाई करने की शिकायत दे रखी है। हरिओम ने बताया कि इस पर रोमी के दोस्त अमित ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। वह उसे बाइक पर बैठाकर गांव के राकेश की दुकान के पास छोड़ आया। इस दौरान उनका भतीजा रोमी उनके भाई श्रीओम के घर पर ही था। अमित ने उसे दुकान पर उतारने के बाद धमकी दी कि 10 मिनट देखो क्या होता है। इसके बाद वह वापस उनके भाई श्रीओम के घर की तरफ चला गया।

जिस पर अनहोनी की आशंका के चलते वह भी अपने घर की तरफ गए। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि रोमी व उसका दोस्त अमित उनके भाई श्रीओम के सिर ईंटों से वार कर रहे थे। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने देखा कि उनके भाई श्रीओम की मौत हो गई। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद मुरथल थाना से पहुंचे एसआई बिजेंद्र सिंह की टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES