पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)
गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि यदि नेता व शिक्षक अपनी आचार संहिता में सुचिता ले आएं तो ये दोनों एक नए समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने पौड़ी जनपद के अजमीर पट्टी स्थित इंटर कॉलेज पोखरी के बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु समाजसेवा के रूप में भी अपने आचरणों में सुचिता लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने छात्रों व अभिवाहक व क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में राजनीति को अगर देखा जाय तो जिस क्षेत्र में भी नेता समाज के बीच जाता है उसकी अपनी व्यक्तिगत मांगों के अलावा क्षेत्रीय मांगों का पुलिंदा व शिकायतों का अंबार होता है। उसे भरसक कोशिश करके एक राजनेता यदि समस्याओं को दूर करने की पहल करता है, फिर भी यही समाज चुनाव आते आते छोटे से लोभ में अपना जमीर तक बेच देता है। ऐसे में अब ये बताइए कि राजनेता गलत या राजनीति या फिर समाज में आई विकृति गलत है।
इस दौरान विद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे सोमप्रकाश गौड़ द्वारा विद्यालय प्रांगण में अपने पिता स्व. भैरव दत्त गौड़ ग्राम सिमलना मल्ला की स्मृति में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई जिसका अनावरण लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा किया गया। वहीं विद्यालय परिवार की पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया।
लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने स्पष्ट रूप से अंगुली वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, राजनीति व समाज पर उठाते हुए तीनों को ही कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों ही अंग अगर अपने अपने गिरेवान में झांककर कार्य करें तो एक स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना के साथ राष्ट्र व प्रदेश का विकास हो सकता है।
उन्होंने ग्राम सभा जौरासी के अंतर्गत पड़ने वाले ग्वाड़ गांव की सड़क को अमोली गांव से जोड़ने की मांग को जनता की जायज मांग ठहराते हुए कहा कि लगभग 10 किमी. रोड निर्माण के बाद इस क्षेत्र के ग्रामीणों को ऋषिकेश व देहरादून सफर करने में लगभग 85 से 100 किमी. का यात्रा भार, समय बच सकता है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से सबसे ज्यादा लाभ बीमारों को होगा क्योंकि आप ऋषिकेश एम्स तक आपातकाल में किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति को इलाज के लिए मात्र दो घण्टे में पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस सड़क के प्रस्ताव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। उन्होंने ग्राम सभा जौरासी में सड़क के पास हो रहे भूमि कटाव का भी संज्ञान लिया व विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर उन्होंने समाज के उन ठेकेदारों को भी लताड़ लगाई है जो चाहते तो ये हैं कि उनके दरवाजे पर सड़क हो लेकिन न उनका सगोड़ा कटे न खेत। विकास रूपी विभिन्न योजनाएं उन्हें सबसे पहले मिलें लेकिन उनका कुकाट लकड़ी में शामिल कोई पेड़ भी न कटे। उन्होंने कहा कि ऐसी मनोवृत्ति के लोग कभी न अपना भला कर सकते हैं न समाज का। उन्होंने कहा कि समाज के लिए हमें उदार दिल रखना होगा यह तय करना होगा कि क्षेत्रीय विकास अगर मेरे आंगन से होकर गुजरता है तो उसके लिए मुझे उदार दिल दिखाना होगा।
कोविड काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने विश्व समुदाय को दिखा दिया कि हम में कितना दम है। वरना स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व का नम्बर एक गिना जाने वाले देश भी मृत्यु दर में 50 हजार पार कर गया। विश्व का नम्बर एक कहा जाने वाला देश अमेरिका जिसकी जनसंख्या हमारे उत्तर प्रदेश के बराबर है उसकी मृत्यु दर ढाई लाख पार कर गयी लेकिन लगभग 1अरब 35 करोड़ के हमारे देश की मृत्यु दर पूरे विश्व के कोविड काल के आंकड़ों में कहां शामिल है, यह हम सभी जानते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्व भर के दर्जनों देशों को कोविड वैक्सीन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पूरे देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंचाने की इच्छाशक्ति के साथ उनकी सरकार ने जो काम किया है, पूरे विश्व में उसकी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो नारा दिया कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” यह नेता, शिक्षक व समाज के माध्यम से जन साधारण तक पहुंचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिये।
उन्होंने बताया कि ग्वाड़-अमोली मोटर मार्ग के साथ-साथ, सिमलना-कण्वाश्रम मोटर मार्ग का प्रस्ताव ग्रामीणों द्वारा दिया गया है , उस पर क्या कर पाएंगे यह अभी बताना सही नहीं रहेगा लेकिन इतना तय है कि वे जनभावनाओं का अवश्य आदर कर इसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाएंगे। वहीं उन्होंने स्कूल की छात्रा पूनम व इंटर कॉलेज पोखरी की साइंस कक्षाएँ चलाने के लिए अध्यापकों की मांग को लेकर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा है कि वे जल्दी ही इस पर विभागीय मंत्री से बात करेंगे।
ग्राम सभा जौरासी के ग्वाड़ गांव में दो ग्रामीणों की अलग-अलग मांग पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित समस्या के समाधान के आदेश जारी किए हैं।
इस दौरान लोकसभा सांसद का ग्राम सभा स्यालनी, जौरासी के ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ जगह जगह खड़े होकर स्वागत किया जबकि इंटर कॉलेज पोखरी द्वारा क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूरी व सांसद तीरथ सिंह रावत का ढोल दमाऊं के साथ स्वागत सम्मान किया गया। हिमालयन हॉस्पिटल ट्रस्ट के ट्रस्टी व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजय धस्माना के किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित न होने से उनका सम्मान-पत्र सोम प्रकाश गौड़ द्वारा ग्रहण किया गया। इंटर कॉलेज परिवार द्वारा कॉलेज के फाउंडर प्रधानाचार्य गेंदन केष्टवाल व कॉलेज के होनहार छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य एमएल भारती द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य गेंदन केष्टवाल, प्रबंध संचालक सुषमा दास, सांसद प्रतिनिधि चंडीप्रसाद कुकरेती, ग्राम प्रधान जौरासी श्रीमती आरती, क्षेत्र पंचायत सदस्य कंडवाल, पूर्व प्रबंधक इंटर कॉलेज पोखरी जखमोला, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश गौड़ व क्षेत्रीय गणमान्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य जनार्दन बुडाकोटी द्वारा किया गया।