Monday, January 19, 2026
HomeUncategorizedमहामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले सांसद नरेश बंसल, परिवार सहित महाकुंभ...

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले सांसद नरेश बंसल, परिवार सहित महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण।

नई दिल्ली (हि. डिस्कवर)।

दिल्ली मे सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की व उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से भेंट की। करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान बंसल ने नवसंवत्सर व हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी।

नरेश बंसल ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके संयुक्त संसदीय सत्र के अभिभाषण के लिए बधाई देते हुए उसे भारत की प्रगति का पाथेय बताया व कहा कि विषम परिस्थितियों में भारत सरकार द्वारा पेश एतिहासिक बजट भारत की प्रगती मे मील का पत्थर साबित होगा व उससे सभी छेत्रो मे सर्वागीण विकास होगा ।

सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड मे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चल रहे विकास कार्यो की जानकारी महामहिम राष्ट्रपति जी को दी।राष्ट्रपति कोविंद से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया।दोनों के बीच उत्तराखंड व देश से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।सासंद बंसल ने महामहिम राष्ट्रपति को मां भगवती की प्रशाद स्वरुप चुनरी व श्री वाल्मिकी रामायण भेंट की। सासंद बंसल ने कुंभ मेला पर भी एक पुस्तक महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेंट की व उन्हे सपरिवार देवभूमी उत्तराखंड के पुण्य छेत्र हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

महामहिम ने बंसल जी को राज्य सभा मे निर्वाचन पर बधाई और शुभकामनाएं दी व बंसल ने महामहिम राष्ट्रपति का मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर सासंद बंसल के साथ सिद्धार्थ बंसल सह संयोजक आईटी प्रकोष्ठ युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड भी उपस्थित रहे ।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES