Thursday, January 22, 2026
Homeउत्तराखंडसात हजार से ज्यादा शिक्षकों के हो सकता हैं तबादला।

सात हजार से ज्यादा शिक्षकों के हो सकता हैं तबादला।

देहरादून।  तबादला कानून के अनुसार सभी रिक्त पदों पर तबादले हुए तो इस साल शिक्षा विभाग में तबादलों की सुनामी आ सकती है। सात हजार से ज्यादा शिक्षकों को सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम आना पड़ सकता है। इसमें बेसिक और जूनियर कैडर के शिक्षक शामिल नहीं हैं। उन्हें भी शामिल कर लिया जाए तो तबादलों के दायरे में 10 हजार से ज्यादा शिक्षक आ सकते हैं। प्रदेश में अकेले प्रवक्ता कैडर में इस वक्त 4490 रिक्त पद हैं।जबकि एलटी कैडर के शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 3500 से ऊपर है। तबादला टाइम टेबल के अनुसार शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों का ब्यौरा विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार पंद्रह जून तक तबादलों के दायरे में आ रहे शिक्षकों से विकल्प लिए जाएंगे। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार दस जुलाई तक तबादला आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES