Saturday, December 14, 2024
HomeUncategorizedबंदरों ने मचाया उत्पात तो गुड़ में जहर देकर खिलाया, करीब 40...

बंदरों ने मचाया उत्पात तो गुड़ में जहर देकर खिलाया, करीब 40 की मौत से मचा हडकंप

हापुड़। यूपी के हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 40 बंदरो की मौत हो गई है। ये मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी का है। इतनी बड़ी संख्या में बंदरो की मौत से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि बंदरों को गुड़ में जहर देकर मारा गया है। वहीं बंदरों की मौत की खबर सुनते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बंदरों की बात करें तो हापुड़ में बड़ी संख्या में बंदर है। हर गली और मोहल्ले में बंदरों का उत्पात देखने को मिल जाता है। वहीं गांवों में भी अब बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण बंदर के द्वारा काटे जाने के मामले भी तेजी से आ रहे हैं। हर दिन जिला अस्पताल में कई लोग रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचते हैं। बंदरों के उत्पात से बचने के लिए लोगों ने घरों की छतों पर लोहे के जाल तक लगवा रखे हैं, लेकिन बंदरों का आतंक कम नहीं हुआ। बंदर अब सडक़ पर भी उत्पात मचाते नजर आ जाते हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES