Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडमोदी बोले- कांग्रेस के नेता कल तक सीडीएस बिपिन रावत को...

मोदी बोले- कांग्रेस के नेता कल तक सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे,आज उन्हीं के कट आउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रहे हैं।

श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

विगत 2017 के विधान सभा चुनाव की भांति श्रीनगर मंच से जनता को संबोधित कर रहे देश के प्रधानमंत्री ने जहां एक ओर विपक्ष की धड़कने बढ़ा दी हैं वहीं श्रीनगर विधान सभा के भाजपा उम्मीदवार डॉ धन सिंह रावत यही मुराद मांग रहे हैं कि काश…इस विधान सभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री का जादू चल जाता और मैं चुनाव जीत जाता।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। आज 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे। आज उन्हीं के कट आउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रहे हैं। इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के ये लोग सुबूत मांगते थे। आपको इन चुनावों में कांग्रेस को जवाब देना है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं। उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग ने भी और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने और आपके दर्शन करने का सौभाग्य दिया।

पीएम मोदी ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को भी साधने की कोशिश की। इसीलिए जनसभा में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। आज पौडी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश को दिखाया उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है।

बहरहाल मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ ने डॉ धन सिंह रावत के अंदर जरूर ऊर्जा का संचार किया होगा व यह भी तय है कि गढ़वाल राज्य की पूर्व राजधानी से दिया गया प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश प्रदेशवासियों को एक बार पुनः राष्ट्रवाद के मसले पर सोचने को मजबूर कर सकता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES