Sunday, September 14, 2025
HomeUncategorizedबांग्लादेश सीमा पर नदी में बहते लाखों रुपये के मोबाइल फोन बरामद

बांग्लादेश सीमा पर नदी में बहते लाखों रुपये के मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दक्षिण बंगाल में भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा में पगला नदी में बहते हुए 317 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये फोन तस्करी के इरादे से भेजे जा रहे थे। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है। बीएसएफ ने बताया कि बीती शाम को दक्षिण बंगाल सीमांत के 70वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया सूत्रों से मिली सटीक सूचना के आधार पर सीमा चौकी लोधिया में देखा की पगला नदी में केले के तनों से बंधे हुए प्लास्टिक के कुछ कंटेनर नदी के बहाव के साथ बांग्लादेश की तरफ जा रहे हैं। सतर्क जवानों ने तुरंत उन कंटेनरों को नदी से निकाला।

कंटेनर को जब खोलकर देखा गया तो उनमें विभिन्न कंपनियों के 317 मोबाइल फोन मिले, जिनकी कीमत 38,83,000 आंकी गई है। फिलहाल जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना इंग्लिश बाजार को सौंप दिया गया है। 70वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसके चलते तस्करी जैसे कामों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का अनुभव हो रहा है और उनमें से कुछ पकड़े भी जा रहे हैं, जिससे उन्हें कानून के मुताबिक सजाएं भी हो रही हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES