Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडरक्षा मंत्रालय ने प्रदान की लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर...

रक्षा मंत्रालय ने प्रदान की लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति।

नई दिल्ली 24 मार्च 2021 (हि. डिस्कवर)।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विगत फरवरी माह में ऋषि गंगा में त्रासदी के बाद डॉप्लर रडार की उत्तराखंड में आवश्यकताओं को गम्भीरता से लेते हुए विगत 19 फरवरी 2021 को आर्मी चीफ व डायरेक्टर जनरल आर्मी स्टेटस को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान केंद्रित करवाया था, जिसके एवज में आखिरकार सेना द्वारा लैंसडौन छावनी क्षेत्र में डॉप्लर रडार लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ज्ञात हो कि डॉप्लर रडार लगने से क्षेत्र में घटित होने वाली समस्त आपदाओं का पूर्व में ही अनुमान लगाया जा सकेगा व उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। यह आपदा प्रदेश के रूप में प्रचलित से हो रहे उत्तराखंड के लिए किसी वरदान जैसा है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा अनिल बलूनी ने फेसबुक में ट्वीट करते हुए लिखा कि “मित्रों, मैं आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था।
मैंने इस सम्बंध में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है।
मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं।
मोदी है तो मुमकिन है।”

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES