Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में मेट्रो रेल ने दी बड़ी सौगात। 139 पदों पर भर्ती।...

उत्तराखंड में मेट्रो रेल ने दी बड़ी सौगात। 139 पदों पर भर्ती। अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 को।

नई दिल्ली/देहरादून (हि. डिस्कवर)।

मेट्रो रेल कॉरपोरेटशन द्वारा उत्तराखंड को रेल व रेल लाइन दिये जाने के साथ-साथ अब उत्तराखंड में मेट्रो रेल में भर्ती भी शुरू कर दी है। उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 567/U.M-24/20-21) के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर, पीआरओ, जेई, लीगल असिस्टेंट, सर्वेयर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

उत्तराखंड मेट्रो रेल में नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्ति उत्तराखण्ड मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट, ukmrc.org पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ukmrc.org उत्तराखंड मेट्रो रेल की साइट है जहां से आप सम्पूर्ण जानकारी जुटा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

ऐसे करें आवेदन।

आवेदन करने का बेहद आसान तरीका है। आप आज ही आवेदन कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आप से मांगे गए समस्त दस्तावेज पूर्ण हैं भी कि नहीं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखण्ड मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप कैरियर सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें। फॉर्म में सभी विवरणों को भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों के साथ 14 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक इस पते पर जमा कराएं ।

आवेदन जमा करने का पता।

कंपनी सेक्रेट्री, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी), फोर्थ फ्लोर, एससीआई टावर, महिंद्रा शोरूम के सामने, हरिद्वार बाइपास रोड, अजबपुर, देहरादून – 248121, उत्तराखण्ड।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती।

जनरल मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) – 3 पद मैनेजर / आर्किटेक्ट – 1 पद पीआरओ – 1 पद असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, सिविल, ऐडमिनिस्ट्रेशन) – 2 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल, एसएण्डटी) – 2 पद लीगल असिस्टेंट – 1 पद ड्राफ्ट्समैन – 1 पद सर्वेयर – 1 पद।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES