Sunday, September 8, 2024
HomeUncategorizedमार्क जुकरबर्ग का बड़ा ऐलान- अब 448 मिलियन यूरोपीय लोगों को मिलेगी...

मार्क जुकरबर्ग का बड़ा ऐलान- अब 448 मिलियन यूरोपीय लोगों को मिलेगी मेटा थ्रेड्स की सुविधा

सैन फ्रांसिस्को। मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि मेटा का एक्स प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स फाइनली यूरोपीय संघ में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस कदम से थ्रेड्स को यूरोप में 448 मिलियन से अधिक नागरिकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि मेटा यूरोप में और अधिक देशों के लिए थ्रेड्स को लॉन्च कर रहा है। मार्क जुकरबर्ग ने लिखा, हम यूरोप के और अधिक देशों के लिए थ्रेड्स लॉन्च कर रहे हैं। सभी का स्वागत है।

यह कदम 2023 के मध्य में अमेरिका और ब्रिटेन सहित 100 से अधिक देशों में थ्रेड्स के लॉन्च के बाद उठाया गया है। मेटा ईयू में यूजर्स को प्रोफ़ाइल के बिना थ्रेड्स ब्राउज़ करने की क्षमता भी दे रहा है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ के देशों में थ्रेड्स को लॉन्च करने में देरी के लिए ब्लॉक द्वारा हाल ही में पेश किए गए डिजिटल मार्केट एक्ट को व्यापक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने देरी के लिए अगले साल लागू होने वाले कुछ कानूनों के अनुपालन की जटिलताओं को जिम्मेदार ठहराया था। डीएमए के तहत ‘गेटकीपर’ के रूप में नामित मेटा जैसी कंपनियों के पास इसकी आवश्यकताओं का अनुपालन करने के लिए मार्च 2024 तक का समय है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT