Saturday, September 7, 2024
HomeUncategorizedप्रीमियर से पहले मनस्वी ममगई ने छोड़ा बिग बॉस 17 का शो

प्रीमियर से पहले मनस्वी ममगई ने छोड़ा बिग बॉस 17 का शो

सलमान खान के शो बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू हो गया। प्रशंसक शो के नए प्रतिभागियों को लेकर खासा उत्सुक हैं। इसी बीच दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिग बॉस 17 के लिए घर में एंट्री लेने से ऐन पहले मनस्वी ममगई शो में हिस्सा लेने से पीछे हट गई हैं। खबरों के मुताबिक अब मनस्वी की जगह आर्यन खान ड्रग मामले में शामिल वकील सना रईस खान हिस्सा लेंगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल-अभिनेत्री मनस्वी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जबकि वह शो के लिए अपने प्रोमो की भी शूटिंग कर चुकी थीं।गुरुवार को प्रतिभागियों ने शो के लिए अपने प्रोमो की शूटिंग की थी। रविवार से शो का प्रसारण होना है। हालांकि, इसके ठीक पहले मनस्वी ममगई शो से बाहर हो गई हैं।उनके इस तरह अचानक शो छोडऩे का कारण सामने नहीं आया है।

मनस्वी के बाहर होने पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बारे में ना तो शो की ओर से, ना ही मनस्वी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है।चर्चा है कि ऐन मौके पर मनस्वी और निर्माताओं के बीच करार को लेकर अनबन हो गई और वह शो से बाहर हो गईं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मनस्वी ने स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ा है।

मनस्वी के बाहर होने के बाद लोगों में उत्सुकता थी कि निर्माता अब ऐन मौके पर किस हस्ती को शो में लेकर आएंगे।बिग बॉस से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक मनस्वी की जगह वकील सना रईस शो में आ रही हैं।सना 2021 में आर्यन खान ड्रग मामले से भी जुड़ी रही हैं। ऐसे में निर्माता दर्शकों को आकर्षित करने के लिए उनका नाम भुना सकते हैं।

मनस्वी 2010 में मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।वह एक्शन जैक्शन, कट्टी बट्टी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।वह हाल ही में आई डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज द ट्रायल में काजोल के साथ नजर आई थीं।मनस्वी चंडीगढ़ में पली-बढ़ी हैं। 15 साल की उम्र तक उन्होंने गायकि, नृत्य और स्केटिंग में करीब 50 ईनाम जीत लिए थे।

इस बार बिग बॉस के इतिहास में पहली बार प्रतियोगियों को घर के अंदर फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये फोन स्पॉन्सर डील का हिस्सा होगा और प्रतिभागी कुछ चुनौतियों को जीतने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT