Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतक आश्रितों को 05लाख व...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतक आश्रितों को 05लाख व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचेंगे मृतकों के पार्थिव शरीर।

देहरादून (हि. डिस्कवर)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूँ तो विगत 12बजे रात्रि ही देहरादून पहुंच गए थे। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई उनकी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस दुर्घटना पर पल पल चर्चा होती रही। यह हृदयविदारक घटना यकीनन असहनीय है। उन्होंने कहा कि वे 12 बजे रात्रि देहरादून पहुंच गए थे व पहुंचने के बाद कंट्रोलरूम भी गये।  उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस व एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के बचाव दल को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने भारी मशक्कत कर ऐसे स्थान पर बचाव व राहत कार्य जारी रखा जहां पहुंचना सम्भव नहीँ था।

शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री धामी व उनकी सरकार कीप्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह बचाव व राहत कार्य किये गये उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो तीन व्यक्ति जिंदा हैं उनका देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बस ड्राइवर से बात की जिसने जानकारी दी कि बस के ब्रेकफेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बस को पहाड़ी पर टकराया लेकिन अनियंत्रित बस गहरी खाई में जा गिरी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतकों के पार्थिव शरीर 10 या 11 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे जहां से उन्हें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उनके गांव तक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि वे वायुसेना का विमान उपलब्ध करवाने का कष्ट करें ताकि समय पर उन्हें हम समय पर उनके गांव पहुंचा सकें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर दी है व 2 बजे तक विमान देहरादून पहुंच जाएगा। देहरादून से वायुसेना के विमान द्वारा पार्थिव शरीरों को खजुराहो ले जाया जाएगा जहां पहले से हमारी गाड़ियां मौजूद रहेगी वहां से एक घण्टे में हम गांव तक पहुंच जाएंगे।

इस दौरान शिवराजसिंह चौहान ने दूसरी बस में सवार मध्यप्रदेश के उन यात्रियों से भी मुलाकात की जो साथ साथ चारधाम यात्रा हेतु निकले थे, व उन्हें सांत्वना दी । इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतक आश्रितों को 05लाख व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल व अन्य समाजसेवी व अधिकारीगण मौजूद थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES