द्वाराहाट (अल्मोड़ा) 28 नवम्बर 2022 (हि. डिस्कवर)।
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के भोरा गांव में आज दिनदहाड़े तेंदुआ ने दो महिलाओं समेत एक युवक पर झपट्टा मारते हुए को घायल कर दिया। यह घटना आज सायंकाल लगभग़ 4:30 बजे तब घटित हुई जब तेंदुआ खेत के पीछे मवेशियों को चराने ले गई महिलाओं की तरफ तेंदुआ दौड़ता हुआ आया और महिलाओं पर हमला कर दिया फिर कुछ ही दूरी पर एक युवक सुमित कुमार क़ो भी घायल कर दिया।
वहीं महिलाओं के शोर करने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में गांव वालों के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बचुली देवी पत्नी दिनेश लाल और सुमित कुमार पुत्र हरीश ज्यादा चोट होने के चलते उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया जबकि पुष्पा देवी पत्नी हरीश को मामूली रुप से घायल हुए थे उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ही किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हॉस्पिटल के बाहर खूब नारेबाजी की। जानकार सूत्रों के मुताबिक अब वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है ताकि घायलों का इलाज ढंग से हो सके।