Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedनोएडा के सेक्टर 138 की झुग्गियों में देर रात लगी आग, 30...

नोएडा के सेक्टर 138 की झुग्गियों में देर रात लगी आग, 30 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

दिल्ली। नोएडा सेक्टर 138 में देर रात झुग्गियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 30 झुग्गियां जल चुकी हैं। आग के कारणों का पता किया जा रहा है। इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत देर रात 2:40 बजे इलाहबास गांव सेक्टर 138 स्थित झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई और 10 गाड़ियों की मदद से आग बुझा दी गई है, करीब 30 झुग्गी जल गई, कोई जन हानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES