देहरादून (हिमालयन डिस्कवर)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आखिर शासन स्तर पर आईएएस अधिकारियों क़े विभागों में बड़ा फेरबदल कर ही दिया है। पिछले कुछ दिनों से यह सुगबुगाहट हो रही थी लेकिन आज सुबह से ही यह तय हो गया था कि आज शाम तक बड़ा फेरबदल हो जायेगा।
देखिये किस किस की लॉटरी लगी है व किसका कद कम किया गया है :-