Tuesday, July 8, 2025
HomeUncategorizedभूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध, अमरनाथ यात्रा पर लगी...

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध, अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक

श्रीनगर। रामबन जिले में भूस्खलन के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा अस्थारयी तौर पर रोक दी गई। अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों और श्रीनगर से जम्मू लौटने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है।

अधिकारियों ने कहा, रामबन जिले के टी2 मरोग में भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। सडक़ से मलबा हटाने तक अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा था, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई से पुष्टि के बिना एनएच-44 पर यात्रा न करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES