Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडकुंवर प्रणव चैंपियन के फिर बिगड़े मिजाज। पत्रकार को हड़काया तो उमेश...

कुंवर प्रणव चैंपियन के फिर बिगड़े मिजाज। पत्रकार को हड़काया तो उमेश कुमार ने जमकर लगाई क्लास।

हरिद्वार (हि. डिस्कवर)

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन जाने किस माटी के बने हैं। विवादित बयानों से तो जैसे उनका चोली दामन का साथ हो। हर बार अपने बयानों के कारण कभी माफी मांगते हैं तो कभी असलहा जमा करवा देते हैं। उत्तराखंड के विधायक रहते हुए भी नशे में झूमते हुए उन्होंने जिस तरह के बिगड़ैल बोल उत्तराखंड के लिए कहे थे वह असहनीय थे लेकिन दर्जनों कुर्बानियां देकर बने उत्तराखंड के जनमानस तब हक्का-बक्का अवश्य रह गया था जब पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही के नाम पर सिर्फ उनके द्वारा सार्वजनिक माफी मांग लेने पर ही उन्हें माफ कर दिया गया।

कभी विधायक संजय गुप्ता से झगड़ना तो कभी उन्हें परिवार का सदस्य कहना और आज तो उन्होंने अपने बयान में ये तक कह दिया कि उनकी पहचान पार्टी से ज्यादा उनकी व्यक्तिगत छवि है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कभी कहते हैं कि उनकी पहचान खुद से है, तो भी कहते हैं कि उनकी पहचान BJP से है। कुंवर प्रणय का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि पार्टी से ज्यादा उनकी खुद की पहचान है।

उनके द्वारा दिये जा रहे वक्तब्य के बीच एक पत्रकार उनसे प्रश्न करके पूछते हैं कि आखिर वे विवादास्पद बयान क्यों देते हैं? इस प्रश्न के जबाब में कुंवर प्रणव चैंपियन पत्रकार पर भड़क उठते हैं। मानों पत्रकार ने उनकी दुखती रग पकड़ ली हो। वह उल्टा पत्रकार से उनकी शिक्षा पर सवाल करने लगते हैं। साथ ही धमकाते हुए भी दिखते हैं कि कुश्ती में तो तुम मुझसे मुकाबला नहीं कर सकते आओ अन्य में मुकाबला करो।

बयान के वायरल होने के बाद समाचार प्लस के सीईओ उमेश कुमार विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को लताड़ लगाते हुए ललकारते हैं कि आकर उनसे पत्रकारिता पर बात करे तो मैं अच्छे से समझा दूंगा। उमेश कुमार कहते हैं कि यह उत्तराखण्ड राज्य आप जैसे विधायकों ने खैरात में नहीं दिया है बल्कि इसे अर्जित करने के लिए रामपुर तिराहा में माँ बहनों की इज्जत दांव पर लगी। रामपुर तिराहा, खटीमा व मसूरी गोलीकांड में 44 लोगों ने शहादत दी है। उन्होंने कहा कि अब सब बर्दाश्त से बाहर है, तुम्हारा जब मन करता है उत्तराखंड को गाली दे देते हो।

उमेश कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि शुक्र है कि आप मेरे न्यूज़ चैनल के किसी पत्रकार से नहीं उलझे। आप एक पत्रकार से उसका एजुकेशन पूछ रहे हो और स्वयं मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी हो। आप चार भाषाओं के ज्ञाता बताते हो व कुश्ती में चैंपियन व अपने दादा को पूर्व विधायक खुद को लंदौरा रियासत का राजा बताते हो। उमेश कुमार कहते हैं कि वे सोचते थे कि कुंवर प्रणव चैंपियन जब किसी रियासत के राजा हैं तो उनकी हायर एडुकेशन एक्सपोर्ट यूनिवर्सिटीज से होगी। उन्होंने कहा कि चैंपियन खुद को आईएस, आईएफएस जिसे तमगों से भी नवाजते हैं, इसलिए अब जरूरी हो गया है कि वह खोदकर बाहर निकाला जाए जो इन्होंने दर्शाया नहीं है।

उमेश कुमार चुश्की लेकर कहते हैं कि जितना एक रियासत का राजा अपनी सम्पति दिखा रहा है उस से ज्यादा की तो उनकी एक ही कार होगी। उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव चैंपियन इस बार गलत जगह उलझ गए। पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता बल्कि सिर्फ पत्रकार होता है। उन्होंने कहा है कि वे सिर्फ 15 दिन में कुंवर प्रणव चैंपियन का चिठ्ठा सबके सामने लाएंगे। क्योंकि उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है कि कोई व्यक्ति उत्तराखंड के बारे में अनाप शनाप कहे और हम चुप रह जाएं। यदि कुंवर को यह राज्य पसन्द नहीं तो जाकर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े।

फिलहाल अब लग यह रहा है कि चुनावी दहलीज में खड़ी भाजपा व उसके बड़बोले विधायक के लिए आ बैल मुझे मार वाली स्थिति पैदा हो गयी है क्योंकि पत्रकार से उलझकर शायद कुंवर प्रणव चैंपियन बच भी निकलते लेकिन इस बार अब उमेश कुमार उनके सामने हैं जिन्होंने कइयों की  पतलून कई बार गीली की है और इस बार तो सवाल पत्रकारिता से जुड़कर सामने आया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES