Sunday, February 16, 2025
Homeउत्तराखंडकाली सेना संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को मिली हत्या की धमकी, सीएम...

काली सेना संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को मिली हत्या की धमकी, सीएम को पत्र भेजकर की विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग

हरिद्वार। काली सेना संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को हत्या की धमकी मिली है। शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर बताया कि वह शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष व काली सेना के संस्थापक हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि उनका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र निर्माण है। इसके लिए समय-समय पर देश में जाति छोड़ो, हिंदू जोड़ो, हिमालय हमारा देवालय और हिंदू पंचायतों का आयोजन किया जाता रहा है।

नुपुर शर्मा के बयान के बाद उन्होंने उनके समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया था। उनका कहना है कि वीडियो के बाद से उन्हें विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कभी उनके फेसबुक मैसेंजर पर तो कभी उनकी वेबसाइट पर पोस्ट अपलोड की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही डीजीपी उत्तराखंड, एसएसपी हरिद्वार व नगर कोतवाल को भी पत्र भेजा है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES