Tuesday, March 25, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष निशीथ सकलानी के नेतृत्व में एक जुट...

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष निशीथ सकलानी के नेतृत्व में एक जुट हुए पत्रकार, पत्रकार हितों की रक्षा का लिया संकल्प

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ द्वारा नवीन सदस्यों के स्वागत समारोह का शानदार आगाज, 43 सदस्यों ने उत्तराखण्ड महासंघ की सदस्यता ग्रहण की

देहरादून। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के तत्ववाधान में नवीन सदस्यों के स्वागत समारोह का शानदार आगाज आज मोथरोवाला चौक अमोला रेस्टोरेंट में हुआ। जिसमे 43 सदस्यों ने महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों व जिला कार्यकरिणी द्वारा सदस्यों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने सभी नवीन सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें बेहतर तालमेल व संवाद के साथ संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि महासंघ के लिए ये बड़े गौरव की बात है कि आज पत्रकारों का इतना बड़ा दल महासंघ से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अपनी वैचारिक सोच व बेहतर तालमेल से पत्रकारों के बेहतर भविष्य की नई दिशा को साकार करने में महासंघ एक अहम भूमिका अदा कर सकता है।

सकलानी ने कहा कि दुर्भावना को छोड़कर सबका सम्मान करना महासंघ की परम्परा रही है और इसका सभी सदस्य को अनुपालन करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार महासंघ पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा लड़ता रहा है सभी संगठनों के साथ हमेशा बेहतर तालमेल बनाया है।

कार्यक्रम में नवीन सदस्यों के स्वागत समारोह में संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राकेश बिजल्वाण ने कहा कि पत्रकारों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें बेहतर स्वस्थ्य सेवा मुहैय्या कराना होगा इस परिकल्पना को महासंघ के जरिये ही साकार किया जा सकता है।

स्वागत कर्ता पदाधिकारियों में महासंघ के संरक्षक नरेश रोहिला,प्रदेश संग़ठन प्रभारी सुशील चमोली प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं,जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यू ,जिला महासचिव राकेश शर्मा,संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट,जिला कोषाध्यक्ष टीना वैश्य व राजेन्द्र सिराड़ी,कैलाश सेमवाल सहित पदाधिकारियों ने सँयुक्त रूप से सभी नवीन सदस्यों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इनके अलावा अरुण औसमण्ड,सुरेंद्र नाथ भट्ट,हेमंत शर्मा , जितेंद्र राजोरी व इन्देश्वरी मंगाई आदि ने नवीन सदस्यों का स्वगत किया जिनमे सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल,घनश्याम जोशी,राकेश बिजल्वाण,अमित अमोली, रमन जायसवाल,जगमोहन मौर्य, शिवराज राणा, अवधेश नौटियाल, यशराज आनंद आजाद सिंह,सतीश कोठारी,गिरीश मैठानी, मुकेश कुकरेती, दया शंकर पांडेय,सन्तोष थपलियाल,प्रकाश भंडारी, राजेश कुकरेती,गुणानंद जख्मोला, मयूर चौहान,प्रवेश थपलियाल, मनीष नैथानी, पवन नैथानी, अखिलेश नौटियाल, मुकुल नैथानी

अरुण कुमार पांडेय सिमरन कंडवाल,अनीता अमोली,हरीश कंडवाल, रंजना अमोली,सिमरत सिंह, अमित जोशी,रोशनी जोशी, ज्योति प्रसाद रयाल, प्रकाश गुसाँई, संजय चमोली,रविन्द्र मोहन, पंकज कुमार, आशीष नेगी,चाँदनी राणा,सुमन पँवार मनमोहन जोशी, रोशनी जोशी, सहित अन्य साथी महेंद्र सिंह कालरा व भूपेंद्र भट्ट आदि उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ से जुड़े।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES