Friday, October 18, 2024
HomeUncategorizedफेसबुक- इंस्टाग्राम को टक्कर देगा जिओ, यूजर्स को मिलेगा शॉर्ट वीडियो ऐप

फेसबुक- इंस्टाग्राम को टक्कर देगा जिओ, यूजर्स को मिलेगा शॉर्ट वीडियो ऐप

मुंबई। शॉर्ट वीडियो ऐप की दुनिया में फेसबुक और इस्टाग्राम को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। मेटा के रील फीचर से मुकाबला करने के लिए जीओ  एक नई ऐप पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। भारतीय टेलीकॉम कंपनी एक इंडियन बेस्ड शॉर्ट वीडियो ऐप प्लेटफॉम लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम रील के जैसा ही काम करेगी।
अब सोशल मीडिया यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा, जहां उन्हें ऑर्गेनिक ग्रोथ मिलेगी और बढिय़ा कमाई का भी मौका मिलेगा।

रिलायंस जियो एक दूसरी कंपनी के साथ मिलकर शॉर्ट वीडियो ऐप बनाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिवलैंड एशिया और जियो प्लेटफॉर्म्स ने प्लेटफॉम ऐप बनाने के लिए पार्टनरशिप की है। इस ऐप को एंटरटेनर्स के लिए पेश किया जाएगा। अपकमिंग ऐप का उद्देश्य स्टार एंटरटेनर्स को ऑर्गेनिक ग्रोथ और बेहतर मोनेटाइजेशन सिस्टम प्रदान करना है, ताकि यूजर्स को अच्छी कमाई करने का मौका मिले।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES