Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedजम्मू पुलिस ने त्रिकुटा नगर इलाके में करोड़ों के नकली नोटों के...

जम्मू पुलिस ने त्रिकुटा नगर इलाके में करोड़ों के नकली नोटों के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जम्मू। पुलिस ने त्रिकुटा नगर इलाके में करोड़ों के नकली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए चार कश्मीर तथा एक दिल्ली का रहने वाला है। एडीजी मुकेश सिंह और एसएसपी की निगरानी की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी बठिंडी इलाके में एक किराए के कमरे पर ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि 2.5करोड़ के नकली नोट मिले हैं।

इसमें से  पांच लाख के नोट असली हैं। पुलिस की विशेष टीम पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार इन लोगों का मकसद क्या था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES